
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा अभिनीत 1981 में आई चर्चित फिल्म सिलसिला के 34 साल पूरे हो गए। अमिताभ ने कहा कि फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, फिल्म सिलसिला के 34 साल पूरे हो गए। उन यादों को शेयर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। पर कभी न कभी यह तो होगा ही। यहा, वहा, कहीं भी।
यश चोपड़ा निर्देशित सिलसिला की कहानी विवाहेतर संबंधों के बारे में है, जिसमें नायक के भाई की दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण परिवार के दबाव में आकर उसे भाई की मंगेतर से शादी करनी पड़ती है, जबकि प्यार वह किसी और से करता है।
एक दौर में बड़े पर्दे की सबसे लोकप्रिय रही अमिताभ और रेखा की जोड़ी की यह साथ वाली आखिरी फिल्म थी। इस जोड़ी ने इससे पहले मिस्टर नटवरलाल, दो अनजाने और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों में काम किया था।

Leave a comment