कल्कि कोचलिन बनी नेहा धूपिया की फैंन

कल्कि कोचलिन बनी नेहा धूपिया की फैंन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इंडिया कुटूर वीक के दूसरे दिन फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए शो स्टॉपर बनी। पेस्टल कलर का गाउन पहन रैंप पर उतरीं कल्कि बेहद आकर्षक दिख रहीं थी। उन्होंने नजाकत के साथ रैंप पर वॉक किया। शो के बाद मीडिया से बात करते हुए कल्कि ने कहा कि वो गौरव गुप्ता की ड्रेस में राजकुमारी जैसा महसूस कर रही है। 

बेहद कैजुअल और फैशनेबल कल्कि से पूछा गया कि उनके वार्डरोब में किस तरह के कपड़े होते हैं। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, मुझे ऐसे कपड़े बेहद पसंद हैं जो आसानी से पहने जा सके। मेरे वार्डरोब में मिली-जुली चीजें है, इसमें जनपथ से लेकर डिजाइनर कपड़ों तक और पैरिस से लेकर न्यूयॉर्क तक के कपड़े है। बॉलीवुड में कंगना रनोट को काफी स्टाइलिश माना जाता है। जब कल्कि से पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा स्टाइलिश कौन लगता है तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कंगना रनोट और नेहा धूपिया काफी स्टाइलिश है।

 

Leave a comment