की एंड का में करीना का पहला लुक हुआ जारी

की एंड का में करीना का पहला लुक हुआ जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का फिल्म की एंड का में पहला लुक जारी हुआ है। फिल्म में करीना अनोखी भूमिका करने जा रही है। चीनी कम और पा जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक आर.बाल्की अपनी अगली फिल्म करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर को लेकर बना रहे है। फिल्म में अमिताभ बच्चन कैमियो निभा रहे हैं। चर्चा है कि फिल्म में जया बच्चन भी काम कर सकती है।

करीना के साथ फिल्म को लेकर अर्जुन बेहद उत्साहित है। हालांकि करीना की उम्र अर्जुन से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन बाल्की का मानना है कि दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी। करीना कपूर अपने करियर में पहली बार ऐसी भूमिका करने जा रही है। वह मेट्रो सेंट्रिक कैरेक्टर में नजर आएंगी। वह कॉरपोरेट कंपनी में ऊंचे पद पर काम करती है। करीना घर की मुखिया हैं और वह ही पैसा कमाती हैं जबकि अर्जुन घर पर बैठे रहते है। यह रोल पाकर करीना में भी जोश आ गया है और वह तैयारियों में जुट गई है।

 

Leave a comment