
अपनी एक्टिंग से देखने वाले को दीवाना बना देनी वाली एक्ट्रेस तब्बू का मानना है कि दर्शकों के जेहन में रहने के लिए एक अच्छा रोल ही काफी है। वह कहती हैं कि अपने बीस साल से ज्यादा के बॉलीवुड करियर में वह अंधी दौड़ में शामिल नही हुईं। उनका स्वभाव दूसरों से अलग है, वह किसी की नकल नहीं करती।
तब्बू ने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा, मैं लगातार फिल्में नहीं कर सकती। मैं ज्यादा प्रचार-प्रसार नही कर सकती। मेरा स्वभाव है कि मैं किसी भी चीज को बहुत ज्यादा नहीं कर सकती. अगर कोई चीज मुझे पसंद है, मैं इसे करूंगी नहीं तो छोड़ दूंगी। मैंने अंधी दौड़ में शामिल होने की कभी जरूरत महसूस नहीं की। मुझे एक कलाकार के तौर पर सबसे पहले अपने काम से संतुष्ट होना चाहिए। मैं किसी चीज को इसलिए नहीं करूंगी क्योंकि इसे और लोग कर रहे है।

Leave a comment