ट्विटर पर सोनम कपूर के हुए 70 लाख फॉलोअर

ट्विटर पर सोनम कपूर के हुए 70 लाख फॉलोअर

ट्विटर पर बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के फॉलोअर की संख्या ने 70 लाख का आंकड़ा छू लिया। खूबसूरत की 30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वो इस मौके का जशन अपने प्रशंसकों के साथ ऑनलाइन बातचीत कर के मनाएंगी।

सोनम ने ट्विटर पर लिखा,  70 लाख प्रशंसक। रात आठ बजे मेरे साथ जबरदस्त सवाल जवाब सत्र में शामिल होने को तैयार रहे। सोनम बड़े पर्दे पर पिछली बार फिल्म डॉली की डोली में नजर आई थी। इसी साल 12 नवंबर का रिलीज होने वाली सूरज बड़जात्या की प्रेम रत्न धन पायो में सोनम सलमान खान के साथ नजर आने वाली है।

 

Leave a comment