
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म ब्रदर्स का ट्रेलर हिट हो गया है। इसे यूट्यूब पर अबतक लगभग 80 लाख बार देखा जा चुका है। फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में है। ब्रदर्स का निर्देशन करलण मल्होंत्रा ने किया है और इसके सह-निर्माता करण जौहर है। करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ब्रदर्स का ट्रेलर 80 लाख बार देखा गया। फिल्म 14 अगस्तर को रिलीज हो रही है।
यह फिल्म दो भाईयों की कहानी पर आधारित है जो एक दूसरे के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में उतरते है। फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म वॉरियर का हिंदी रूपांतरण है। इस फिल्म में अक्षय और सिद्धार्थ दोनों टफ लुक में नजर आये है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को ब्रदर्स कितना पसंद आती है।

Leave a comment