महिला को भी पुरुषों के बराबर पैसा मिलना चाहिए: राधिका आप्टे

महिला को भी पुरुषों के बराबर पैसा मिलना चाहिए: राधिका आप्टे

फिल्म क्वीन, पीकू और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी महिला केन्द्रित फिल्मों की सफलता के बाद अभिनेत्री राधिका आप्टे का यह कहना है कि महिला कलाकारों को भी पुरुषों के समान ही समान रकम मिलनी चाहिए। 

इस तरह बदलापुर, हंटर और अहिल्या जैसी फिल्मों में अपने अभिनय को देने वाली अभिनेत्री राधिका ने यह बताया कि, फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि सब जगहों पर महिला को पुरुषों के बराबर रकम नहीं दिया जाता है। हर क्षेत्र में महिला को पुरुषों से कम ही आका जाता रहा है। 

इस तरह उनका यक मानना है कि महिला को भी चाहे फिल्म इंडस्ट्री हो या चाहे किसी अन्य स्थान पर हमेशा पुरुषों के समान ही रकम दी जानी चाहिए। इस प्रकार राधिका का यह मानना है कि आज के इस समय में ज्यादातर महिला पर आधारित फिल्में ही ज्यादा कमाई कर रही हैं। इस प्रकार राधिका ने यह खास तौर से इस बात पर ज्यादा जौर देखकर यह कहा है कि, महिला अभिनेता को भी पुरुष अभिनेता के बराबर ही पैसा दिया जाना चाहिए और उनमें किसी प्रकार का कोई भी अंतर नहीं करना चाहिए

 

Leave a comment