एक्टैस निगार खान ने रचाई पाक बिजनेसमैन से शादी

एक्टैस निगार खान ने रचाई पाक बिजनेसमैन से शादी

टेलीविजन अभिनेत्री निगार खान ने गुरुवार को अपने पाकिस्तानी ब्वॉयफ्रेंड खय्याम शेख से दुबई में शादी कर ली। बिग बॉस 7 कि विनर रह चुकी गौहर खान की बहन निगार लंबे समय से पाकिस्तानी बिजनेसमैन खय्याम शेख को डेट कर रहीं थी जिसके बाद उन्होंने उनसे निकाह कर लिया। निगार की शादी में कई टीवी स्टार्स शामिल हुए। वहीं उनकी शादी में गौहर भी खुब इन्जॉय करती नजर आई। निगार शादी के दौरान कहा की मैंने कभी नहीं सोंचा था कि मैं कभी अपने देश से बाहर जाउंगी, लेकिन अब मुझे अपना प्रिंस चार्मिंग मिल गया है। जिसके लिए मुझे यह कुरबानी मंजूर है। निगार की मेंहदी सेरेमनी में उनके दोस्त और टीवी अभिनेता गौतम रोड़े भी दिखे।

उन्होंने अपने प्रशंसकों को शादी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया। निगार ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, आप सभी का हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। निगार की बहन गौहर खान ने ट्विटर पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की है। गौहर ने निगार की मेंहदी पर हल्के हरे रंग का लहंगा पहना था, जबकि उन्होंने संगीत कार्यक्रम में गुलाबी और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था।

 

Leave a comment