जिसके पास कट्रीना जैसी महबूबा है, वो तो वाकई लकी है: सैफ अली खान

जिसके पास कट्रीना जैसी महबूबा है, वो तो वाकई लकी है: सैफ अली खान

आम तौर पर किसी के निजी सम्बंधों पर टिप्पणी न करने वाले सैफ अली खान ने रणबीर कपूर के रिलेशन पर टिप्पणी की है। सैफ ने रणबीर कपूर को कटरीना के लिए खुशकिस्मत कहा है। फिल्म फैंटम के प्रमोशन कार्यक्रम में जब कटरीना, सैफ साथ आए तो रणबीर-कटरीना के एक सवाल पर सैफ ने कहा कि रणबीर लकी है, जिनके पास कैटरीना जैसी महबूबा, मंगेतर और फ्यूचर की कुछ और है। कटरीना अक्सर रणबीर के परिवार से मिलती-जुलती रहती हैं और करीना कपूर कटरीना को भाभी कहकर भी संबोधित कर चुकी है।  करीना ने ये भी कहा है कि रणबीर-कटरीना की शादी में वो चिकनी चमेली पर डांस भी करेंगी।

 

Leave a comment