
बंजरगी भाईजान में नवाजुद्दीकी सिद्दिकी को तो आप जानते ही होगे। दरअसल उनका किरदार एक पाकिस्तान रिपोर्टर को ध्यान में रखकर किया गया है और अब असली चांद नवाब ने कर दी है सल्लू से कम्पन्सेशन की मांग, जी हां पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से रॉयल्टी अमाउंट की मांग की। सूत्रों के अनुसार, चांद ने सबसे पहले तो सलमान का शुक्रिया अदा किया है कि उनपर बेस्ड रोल फिल्म बजरंगी भाईजान में लिया गया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि फिल्म में इन्सपिरेशन के तौर पर प्रयोग में लाए जाने के लिए सलमान उन्हें कम्पन्सेशन दें। हालांकि, वे इस मामले में कोर्ट नहीं जाएंगे। उन्होंने सलमान से सिर्फ रिक्वेस्ट की है। यदि सलमान उनके आग्रह को नहीं मानते है, तब भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। खबरों की मानें तो जल्द ही चांद नवाब इस सिलसिले में सलमान से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का किरदार चांद नवाब से इंसपायर्ड है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पहले वीक में इसने 184 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ के करीब पहुंच गया है। नवाज और सलमान के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान और हर्षाली मल्होत्रा भी अहम भूमिका में है।
Leave a comment