
अपनी सुरीली आवाज में तेरी गलियां और बेजुबान फिर से जैसे गाने गाकर श्रोताओं का दिल जीत चुकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को उम्मीद है कि वह रॉक ऑन 2 फिल्म में गायकी से मशहूर संगीतकार तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय को भी खुश कर देंगी। श्रद्धा इस फिल्म के लिए गायकी की विशेष ट्रेनिंग ले रही है। उन्होंने हैलो पत्रिका के कवर लॉन्च पर उम्मीद जताई कि वे अपनी आवाज का जादू एक बार फिर बिखेरने में कामयाब होंगी। पत्रिका के कवर पृष्ठ पर श्रद्धा की तस्वीर है।
इस मौके पर मौजूद श्रद्धा ने कहा, मैं बस गायकी का लुत्फ उठा रही हूं। मैं गायकी में पारंगत नहीं हू, लेकिन मुझे गायकी अच्छी लगती है। मैं उम्मीद करती हूं कि गायकी की ये क्लासेस मेरी गायकी को और निखारेंगी।
उन्होंने कहा कि मैं शंकर-एहसान-लॉय के साथ गाना रिकॉर्ड करूंगी। मैं उम्मीद करती हूं कि रिकॉर्डिग के दौरान वे बस यह संकेत देते हुए मुस्कुरा दें कि मैंने अपनी आवाज के लिए बढ़िया ट्रेनिंग ली है। मैं बस आशा कर रही हूं कि वे मेरी आवाज से खुश हो जाएं। रॉक ऑन 2 में श्रद्धा के जोड़ीदार गायक-अभिनेता फरहान अख्तर होंगे।

Leave a comment