लंदन में डायरेक्टर मणि रत्नम को मिला आइकॉन अवॉर्ड

लंदन में डायरेक्टर मणि रत्नम को मिला आइकॉन अवॉर्ड

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम को लंदन में सम्मानित किया गया है। फिल्मों में उनके महत्पूर्ण योगदान के लिए लंदन के बागरी फाउंडेशन ने उन्हें आइकॉन अवॉर्ड दिया है। गौरतलब है कि मणि रत्नम ने बॉलीवुड को रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्में दी है। आइकॉन अवॉर्ड स्वीकार करने वे लंदन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे यह सम्मान पाकर खुद को गर्वित महसूस कर रहे है। वे बोले, मुझे लगता है कि भारतीय सिनेमा के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। बागरी फाउंडेशन के फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को जहां स्प्रिट ऑफ इंसपायरेशन अवॉर्ड से नवाजा गया। वही, दिल्ली बेस्ड एक्टर सूरज शर्मा को फेस्टिवल के उत्कृष्ट युवा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि मनीषा को अवॉर्ड नेपाल में आए भूकंप के लिए मदद की अपील करने के लिए सन मार्क लिमिटेड की ओर से दिया गया।

  

Leave a comment