
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह सेलेब्रिटी डांस शो झलक दिखला जा रिलोडेड में जज नहीं बने रहेंगे। ऐसी अटकलें थी कि हैदर फिल्म के 34 वर्षीय स्टार टीआरपी, अपनी फिल्मी कटिबद्धताओं और अपनी नई नवेली पत्नी मीरा राजपूत के साथ समय नहीं बिता पाने के कारण इस शो के वर्तमान आठवें सत्र को छोड़ देंगे। शाहिद की इसी माह शादी हुई है।
शाहिद कपूर के लिए प्रचार संबंधी कार्य देखने वाले तथा टीवी चैनल कलर्स ने भी इन खबरों का खंडन किया है। शाहिद कपूर के लिए प्रचार संबंधी कार्य देखने वाले ने कहा यह सच नहीं है। वह बिल्कुल उसका हिस्सा है। वह बीच में शो नहीं छोड़ने जा रहे है। शाहिद कपूर और फिल्मकार करण जौहर इस शो के जज है। यह शो कलर्स चैनल पर दिखाया जाता है।

Leave a comment