स्नैपडील के खिलाफ हो सकती है एफआईआर

स्नैपडील के खिलाफ हो सकती है एफआईआर

ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील को महाराष्ट्र एफडीए से तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र एफडीए बिना प्रिसक्रिप्शन के दवा बेचने के मामले में स्नैपडील और इसके मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर करने जा रहा है। यही नहीं एफडीआई स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल के खिलाफ भी एफआईआर करेगी।

महाराष्ट्र एफडीए ने अप्रैल में स्नैपडील के दफ्तर और गोदाम की जांच की थी। रेगुलेटर की चेतावनी के बावजूद स्नैपडील ने दवाइयों की बिक्री की है। ऐसा करके स्नैपडील ने ड्रग्स एंड कॉस्टमेटिक्स एक्ट का उल्लंघन किया है। साथ ही ऑनलाइन दवाएं बेचने के मामले में दूसरी वेबसाइट की जांच भी कर रहा है।

लिहाजा महाराष्ट्र ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री की जांच के लिए सेल बनाया और ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई को निर्देश देने के लिए अलर्ट किया।

ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई को ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई करने को कहा गया। ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री करने वाली 18-19 वेबसाइट की जांच की। इस मामले में दोषी पाए जाने पर 3-5 साल की सजा का प्रावधान है।

 

Leave a comment