MTNL के लैंडलाइन फोन से रात में फ्री में करें अनलिमिटेड बातें

MTNL के लैंडलाइन फोन से रात में फ्री में करें अनलिमिटेड बातें

MTNL  यूर्जरस की अब होने वाली है बल्ले बल्ले क्योंकि अब रात के समय कर सकते है अनलिमेटिड़ बातें दरअसल राज्य सरकार की टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम ने अपने कस्टूमर्स को बेहद शानदार ऑफर की सौगात देते हुए रात में किसी भी कंपनी के लैंडलाइन और मोबाइल फोन नंबर पर रात में मुफ्त और असीमित कॉल की घोषणा की है। एमटीएनएल की यह ऑफर लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड दोनों के लिए लागू होगी।

कंपनी की यह सेवा एक मई शुक्रवार से लागू होगी। इस नए ऑफर की जानकारी देते हुए महानगर टेलीफोन निगम ने एक बयान में कहा, एमटीएनएल अपने लैंड लाइन ब्रॉडबैंड कस्टूमर्स को रात में मुफ्त और असीमित लोकल कॉल की सुविधा दे रहा है। यह सुविधा रात दस बजे सुबह सात बजे तक लागू होगी। इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल किया जा सकता है।

एमटीएनएल के बयान में इस दौरान दिल्ली के के उपभोक्ता मुंबई में भी कॉल सकते हैं और इसी तरह मुंबई के उपभोक्ता दिल्ली में कॉल कर सकते है। इस दौरान एसटीडी कॉल रेट्स में भी कमी की गई है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने गुरुवार को एक मई से उसके लैंडलाइन फोन से पूरे देश में किसी भी कंपनी के लैंडलाइन और मोबाइल फोन नंबर पर रात में मुफ्त और असीमित कॉल की सुविधा लदेने की घोषणा की थी। बीएसएनएल की रात में मुफ्त असीमित कॉलिंग की सुविधा रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगी।

बयान के मुताबिक यह योजना गांव और शहर की सभी प्रमुख लैंडलाइन योजनाओं, लैंडलाइन विशेष योजनाओं और सभी प्रमुख कॉम्बो (लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड) योजनाओं के लिए लागू रहेगी।

 

Leave a comment