अमेरिकी बाजारों ने खोई तेजी

अमेरिकी बाजारों ने खोई तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में 0.25-0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव नजर आया है। बड़े नतीजों और फेड की आज से शुरू होने वाली दो दिनों की बैठक से पहले बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। एप्पल के अच्छे नतीजों के बावजूद अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 42.2 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18038 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.8 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 2109 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डेक 31.8 अंक यानि 0.6 फीसदी लुढ़ककर 5060.2 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

Leave a comment