एयरटेल और आइडिया के तिमाही नतीजे आज आएंगे

एयरटेल और आइडिया के तिमाही नतीजे आज आएंगे

आज दो दिग्गज टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनी आइडिया सैल्युलर और भारती एयरटेल के तिमाही नतीजे जारी होंगे। माना जा रहा है कि चौथी तिमाही में दोनों कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रह सकता है।

आज भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा करेगी। ऐडलवाइज की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.4 फीसदी बढ़कर 1499.4 करोड़ रुपए रह सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 1436.5 करोड़ रुपए रहा था।

भारती एयरटेल की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 23,590.2करोड़ रुपए रह सकती है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 23217.1 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा मार्जिन 33.54 फीसदी से बढ़कर 33.87 फीसदी रह सकता है।

ऐडलवाइज की रिपोर्ट के मुताबिक आइडिया सैल्युलर का मुनाफा 11.9 फीसदी बढ़कर 858 करोड़ रुपए रह सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्यूलर का मुनाफा 767.1 करोड़ रुपए रहा था।

आइडिया सैल्युलर की आय 5.9 फीसदी बढ़कर 8490 करोड़ रुपए रह सकती है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्यूलर की आय 8017.5 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आइडिया सेल्यूलर का एबिटडा मार्जिन 34.33 फीसदी से बढ़कर 34.5 फीसदी रह सकता है।

 

Leave a comment