बालीवुड़ अभिनेत्री कंगना की तनु वेड्स मनु की शानदार सफलता के बाद उनके सितारे बुलंदी पर है। लेकिन कंगना की हो गई है लड़ाई दरअसल बॉलीवुड की दो जानी-मानी अभिनेत्रीयों के बीच एक बार फिर कैट फाइट शुरू हो गई है। उनके बीच की इस कैट फाइट का खुलासा तनु वेड्स मनु रिटनर्स की कामयाबी के अवसर पर हुई पार्टी के दौरान हुआ तनु वेड्स मनु रिटनर्स के प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने फिल्म की कामयाबी के मौके पर पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों को इन्वाइट किया गया था जिनमें से एक दीपिका पादुकोण भी थी। लेकिन शायद कंगना को दीपिका का पार्टी में आना अच्छा नही लगा इसलिए दीपिका के आते ही कंगना बिना उन्हें हैलो कहे वहां से चली गई।
अनुमान लगाया जा रहा हैं कि कंगना दीपिका से नाराज है क्योंकि दीपिका कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटनर्स की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुई थीं जबकि कंगना पीकू की स्क्रीनिंग और सक्सेस पार्टी दोनों में शामिल हुईं थी
Leave a comment