Tata Motors Sales: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल के त्योहारों के दौरान अपनी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। नवरात्रि से दीवाली तक के 30दिनों में कंपनी ने 1लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी पूरी की, जो पिछले साल के इसी अवधि की तुलना में 33प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त है। इस सफलता का श्रेय मुख्य रूप से कंपनी के लोकप्रिय एसयूवी मॉडल्स नेक्सॉन और पंच को जाता है, जिन्होंने बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा 'नवरात्रि से दीवाली तक के 30दिनों में हमने 1लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है। यह पिछले साल की तुलना में 33प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। हमारे एसयूवी नेक्सॉन ने 38,000से अधिक यूनिट्स की रिटेल सेल्स दर्ज कीं, जो 73प्रतिशत की उछाल है, जबकि पंच ने 32,000यूनिट्स बेचे, जो 29प्रतिशत की वृद्धि है।'
SUV और EV ने दी मजबूती
इस त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स की सफलता का बड़ा कारण उसके SUV पोर्टफोलियो और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की बढ़ती लोकप्रियता रही। बता दें, नेक्सॉन सितंबर 2025में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। जिसने अपने बोल्ड डिजाइन, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और मल्टीपल इंजन ऑप्शन्स (पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी) के दम पर ग्राहकों को आकर्षित किया। इसी तरह, माइक्रो-एसयूवी पंच ने अपनी कॉम्पैक्ट साइज, किफायती कीमत और बहुमुखी फीचर्स से शहरों में खूब छाई।
EV सेगमेंट में भी कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया। नवरात्रि से दीवाली तक 10,000से अधिक ईवी बिके, जो पिछले साल से 37प्रतिशत ज्यादा है। नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी जैसे मॉडल्स ने ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि को पुष्ट किया। कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कमाट ने धनतेरस और दीपावली के दौरान 25,000से ज्यादा डिलीवरी की उम्मीद जताई थी, जो वास्तविक आंकड़ों से कहीं आगे निकल गई।
त्योहारी सीजन में तला GST 2.0का जादू
मालूम हो कि इस सफलता के पीछे जीएसटी 2.0सुधारों का बड़ा हाथ है, जिसने छोटी कारों और एसयूवी पर टैक्स दरों को कम कर उपभोक्ताओं के लिए वाहनों को अधिक किफायती बना दिया। सितंबर 2025से लागू हुए इन बदलावों ने न केवल शोरूम में फुटफॉल बढ़ाया, बल्कि बुकिंग्स में भी उछाल लाया। नवरात्रि के पहले ही दिन टाटा मोटर्स को 10,000डिलीवरी और 25,000से अधिक इंक्वायरी मिलीं, जो त्योहारी सीजन की मजबूत शुरुआत का संकेत था।
वहीं, उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, इस सीजन में कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्स ने 4 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार किया, जिसमें मारुति सुजुकी, ह्युंडई और महिंद्रा जैसे प्रतिद्वंद्वियों ने भी रिकॉर्ड बनाए। धनतेरस पर अकेले 1 लाख से अधिक कारों की डिलीवरी हुई, जो 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर जनरेट करने वाली थी। टाटा मोटर्स ने इस दौरान 17,800 आइस CNजी मॉडल्स और 9,191 ईवी यूनिट्स की बिक्री भी दर्ज की।
Leave a comment