USL से इस्तीफा देने का इरादा नहीं: माल्या

USL से इस्तीफा देने का इरादा नहीं: माल्या

विजय माल्या ने साफ कर दिया है कि वो यूनाइटेड स्पिरिट्स के पद से इस्तीफा नहीं देंगे। वो सामान्य रुप से कंपनी के चेयरमैन के तौर पर अपना काम जारी रखेंगे। विजय माल्या ने कहा कि सिर्फ शेयरधारक ही एक डायरेक्टर को बेदखल कर सकते हैं।

विजय माल्या ने कंपनी के बोर्ड के आरोपों को भी खारिज कर दिया है। शनिवार को ही डियाजियो ने विजय माल्या को यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन और डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था। विजय माल्या यूनाइटेड स्पिरिट्स में नियंत्रक हिस्सेदारी डियाजियो को बेच चुके हैं। डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स से यूबी ग्रुप को मिले 1337 करोड़ रुपये के कर्ज के संबंध में जांच बैठाई थी जिसकी जांच फिलहाल सेबी और कई जांच एजेंसी कर रही है।

 

Leave a comment