सुभाष घई को IIFA में मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

सुभाष घई को IIFA में मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

लेखक और फिल्मकार सुभाष घई को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आइफा) के 16वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय पुरस्कार समारोह का आयोजन जून माह में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में किया जाएगा।

आइफा के आयोजक विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट के निदेशक सब्बास जोसेफ ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, भारतीय सिनेमा में अपने सराहनीय योगदान के लिए सुभाष घई को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

सुभाष घई को यह पुरस्कार सात जून की रात पुरस्कार समारोह के दौरान दिया जाएगा। इस पुरस्कार को भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान नाम दिया गया है। जोसेफ ने कहा, लाइफटाइम अचीवमेंट से कई बार लोगों का आशय होता कि किसी व्यक्ति के करियर का अंत, जबकि हमारे पास कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार योगदान जारी रखते है। इसीलिए सराहनीय योगदान अधिक उपयुक्त लगता है।

70 वर्षीय फिल्मकार सुभाष घई ने हीरो, कर्मा, सौदागर, खलनायक और परदेश जैसी कई फिल्में बनाई है। फिलहाल वह ज्यादातर समय अपने विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म स्कूल को दे रहे है।

 

Leave a comment