
बालीवुड़ में एन्ट्री होने वाली दो नए चेहरो की जी हां अभिनेता अदित्य पंचोली के बेटे और सुनील शेट्टी की बेटी की जानकारी के मुताबिक सलमान खान और सुभाष घई निर्मित आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अभिनीत फिल्म हीरो जल्दी ही रिलीज होने वाली है। नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली एवं आतिया शेट्टी की पहली फिल्म हीरो 25 सितंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म 1983 की हीरो का रीमेक है। सूरज चर्चित बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं और आतिया मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उनकी इस पहली फिल्म के सह-निर्माता और कोई नही, बल्कि सुपरस्टार सलमान खान एवं सुभाष घई हैं। पहले यह जुलाई में रिलीज होनी थी।
फिल्म के पोस्टर में फिल्म का नाम और तीन शब्द-लव, रिबेल्स, फ्रीडम लिखे हैं। 1983 की मूल हीरो फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई है। फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि मुख्य भूमिका में थे। वहीं, नई हीरो के निर्देशक निखिल आडवाणी है। इसमें गोविंदा, अनीता हस्सनंदनी, विनोद खन्ना और कादर खान भी है। गौरतलब है कि सूरज पंचोली अभी हाल ही में अभिनेत्री जिया खान के मौत के मामले में गिरफ्तार भी हो चुके है।
Leave a comment