
कान्सो उत्सव में जज्बा फिल्म की पहली झलक ऐश्वर्या राय के साथ पेश करने के बाद अब फिल्मकार संजय गुप्ता ने फिल्म के दूसरे पोस्टर में अभिनेता इरफान खान को दिखाया है। आपको बता दें कि इस फिल्मर में इरफान एक निलंबित पुलिसवाले के किरदार में नजर आनेवाले है।
\'पीकू\' स्टार इरफान इस नए पोस्टर में काले रंग की चमडे की जैकेट और ऐविएटर चश्मा पहने नजर आ रहे है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्मा एक एक्शन ड्रामा फिल्मर है। इरफान का यह स्टाइलिश अवतार उनकी पिछली फिल्मों से बिलकुल अलग है।
संजय ने ट्विटर पर डाले गए एक ट्वीट में कहा है,\' जज्बा में इरफान को पेश कर रहा हू। मुझे हमेशा अपने अभिनेताओं को एक नया रुप देने में मजा आता है।अमित जी, संजू, अनिल, जैकी, अजय, सैफ, सुनील, जॉन और अब इरफान...
ऐश्व र्या एक लंबे अंतराल के बाद इस फिल्मह में नजर आनेवाली है। फिल्मै में ऐश्व र्या और इरफान के अलावा शबाना आजमी और अनुपम खेर भी मुख्यर भूमिका में होंगे। फिल्मव में ऐश्वअर्या एक वकील के किरदार में नजर आयेंगी।

Leave a comment