
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की है। लेकिन शुरुआती बढ़त हासिल करने के बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त हो गई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही है।
एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सीएनएक्स आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि सीएनएक्स पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 27458 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक गिरकर 8301 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, गेल, टाटा स्टील और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 1.75-0.9 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 1.1-0.7 फीसदी की मजबूती आई है।
Leave a comment