
अक्षय कुमार यानी बॉलीवुड की आन बान और शान। अक्षय कुमार जल्द ही नजर आऐगे अपनी आने वाली फिल्म सिंह इज ब्लिंग में। जानकारी के मुताबिक अभिनेता अक्षय कुमार ने ये पूरा साल अपनी बेहतरीन फिल्मों के नाम कर रखा है। साल की शुरुआत उनकी की फिल्म बेबी से हुई जिसने दर्शको को अपनी और खींचा जिसके बाद हाल ही में आई फिल्म गब्बर ने भी कुछ ऐसा ही किया ।
ऐसे में अक्षय के प्रसंशकों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है उनकी एक और आगामी फिल्म सिंह इज ब्लिंग का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग कल गोवा में पूरी हो गई। अब इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है।इसकी जानकारी डायरेक्टर प्रभु देवा ने ट्वीट करके दी। कल ही फिल्म की स्टार कास्ट गोवा में शूट खत्म करने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गई और अक्षय ने सभी का धन्यवाद ट्वीट करके किया।
फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा ने भी ट्वीट करके पिक्चर शेयर की।सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री एमी जैक्सन है साथ ही बिपाशा बासु और यो यो हनी सिंह भी अहम किरदार में नजर आने वाले है, प्रभु देवा के डायरेक्शन में फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Leave a comment