
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अब जल्द ही एश्वर्या राय के साथ नजर आऐगे करते रोमांस दरअसल पूरे पांच साल बाद फिर से कम बौक करने वाली बॉलीवुड शहंशाह की बहु और अभिषेक बच्चन की पत्नी अभिनेत्री पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म जज्बा के जरिए फिर से कमबैक कर रही है। ऐश की लास्ट मूवी साल 2010 में प्रदर्शित फिल्म गुजारिश थी।
हाल ही ऐश में फ्रांस में आयोजित हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में सुजॉय गुप्ता की फिल्म \'जज्बा\' का ट्रेलर लान्च किया था। लेकिन दिलचस्प यह है कि जज्बा के बाद ऐश्वर्या एक फिल्म सुजॉय घोष के साथ करने जा रही है, जिसमें उनके को-स्टार सैफ अली खान होंगे। इस फिल्म के जरिए ऐश सिल्वर स्क्रीन पर बॉलीवुड के छोटे नवाब के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं।
दरअसल, खबरों की मानें तो सैफ अली खान सुजॉय घोष की एक फिल्म कर रहे हैं जो कि जापानी नॉवेल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का रूपांतरण होगी। जिसमें ऐश और सैफ दोनों स्टार एक दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।
खबर तो यह भी आई कि पहले इस फिल्म के लिए कंगना रनोत से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म करने पर कोई रेसपोन्स नहीं दिया। इसका मतलब कंगना इस फिल्म को करने में इंट्रेस्टेड नहीं है। तो फिल्म में ऐश की एंट्री पक्की समझो।
लेकिन अभी इस बात औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, अब नवाब और ऐश एक दूसरे के साथ काम करते हैं या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल ऐश अपनी अपकमिंग मूवी जज्बा के शेड्यूल में व्यस्त है, जो 9अक्टूबर 2015में रिलीज होगी।
Leave a comment