
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान अभिनीत फिल्म पीकू का बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
दो हफ्ते में इस फिल्म ने कुल 68 करोड़ की कमाई कर ली है। ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म ने 25.22 करोड़ की कमाई की थी।
इसके बाद पहले हफ्ते इस फिल्म ने 41.41 करोड़ कमाए। दूसरे और तीसरे हफ्ते को मिलाकर इस फिल्म ने 68 करोड़ की कमाई कर ली है।
वहीं वर्ल्ड वाइड बात करें तो यह इस फिल्म ने 96.48 की कमाई कर ली है।पीकू में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की बाप-बेटी की जोड़ी लोगों का खूब पसंद आ रही है।
इस फिल्म को समीक्षकों ने बहुत ही बेहतरीन फिल्म करार दिया है। एबीपी न्यूज़ के फिल्म समीक्षक यासिर उस्मान ने इस फिल्म की रेटिंग चार स्टार दी।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी हालिया रिलीज पीकू की कमाई से अपने पूर्व कथित प्रेमी रणबीर कपूर की बांबे वेल्वेट को पछाड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना करने से स्थिति एकदम साफ हो गई है।
फिल्म व्यापार विश्लेषकों ने अनुराग कश्यप की बांबे वेल्वेट के लिए लिए महा फ्लॉप, पिटी हुई और महाविपदा जैसे शब्दों का प्रयोग किया है।
15 मई को रिलीज हुई फिल्म बॉम्वे वेलवेट ने एक हफ्ते में सिर्फ 22 करोड़ ही कमा पाई। दिग्गज कलाकार रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा व करण जौहर जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।
Leave a comment