
एक दिन पहले ही सलमान खान ने अपने ट्वीट में फैंस से कहा था, अगर किसी को फॉलो करना है ? बाहर का.. इनको फॉलो करो। आपके हीरो का हीरो सिलवेस्टर स्टेलॉन। रैंबो, रॉकी और द एक्सपेंडेबेल्स जैसी फिल्मों के एक्शन हीरो स्टेलॉन ने उनकी तारीफ का जवाब देते हुए ट्वीट किए।
उन्होंने लिखा, मैं सुपर टैलेंटेड इंडियन सुपर स्टार सलमान खान का शुक्रिया करना चाहूंगा जो उन्होंने मेरी तारीफ की। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए। बाद में उन्होंने सलमान के फैन्स की संख्या पर भी अचरज जताया। स्टेलॉन ने लिखा, सलमान, मैं तुम्हारे इतने समर्पित फैंस से बहुत प्रभावित हू। किसी एक्शन फिल्म को सफल बनाने के लिए ऐसे ग्रेट फैंस से सपोर्ट की जरूरत पड़ती है।
आखिर में उन्होंने एक्शन फिल्म का हिंट भी दिया। उन्होंने लिखा, शायद नई एक्सपेंडेबल्स फिल्म हमें करनी चाहिए।2010 में शुरू हुई द एक्सपेंडेबल्स सीरीज की अब तक तीन फिल्में आ चुकी है। तीसरी पिछले साल रिलीज हुई। तीनों ही बड़ी हिट रही है। हर फिल्म में अमेरिकी सिनेमा के शीर्ष एक्शन हीरोज़ ने साथ काम किया है।

Leave a comment