आमिर खान सीख रहे हैं धोबी पछाड़ के लिए दंगल

आमिर खान सीख रहे हैं धोबी पछाड़ के लिए दंगल

इस फिल्म के लिए जैकी चैन के साथ बड़ा इंडो-चाइनीज प्रोजेक्ट छोड़ चुके 95 किलो के आमिर दंगल में उम्र के तीन दौर में दिखेंगे। दिसंबर के बाद वे अगले पांच महीनों में 27 किलो वजन घटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे है। प्रकाश भारद्वाज से वे हरियाणवी और रेलवे के कोच कृपाशंकर से कुश्ती सीख रहे है।

पीके और धूम-3 में आमिर खान ने अपने किरदार बेहद गोपनीय रखे थे। लेकिन अगली फिल्म दंगल को लेकर कोई गोपनीयता नहीं रख रहे। ये कहानी गीता, बबीता और रेस्लर पिता महावीर फोगट की है।

ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को जोड़ने के लिए उन्होंने अपना लुक भी नहीं छिपाया। फिल्म में आमिर की चार बेटियों के किरदार निभाने के लिए 6 एक्ट्रेस की खोज हो रही है। दो नाम तय हो चुके है और चार के लिए खोज जारी है।

इनमें बेटियों के पात्र 12 से 14 साल और फिर 20 पार के होंगे। आमिर भी पहले युवा दिखेंगे, फिर 55 साल के पिता व कोच की भूमिका मे। इस समय उनका 95 किलो का लुक ही 60 फीसदी फिल्म का हिस्सा होगा।

आमिर ने बताया, दिसंबर तक बढ़े हुए वजन के हिस्से की शूटिंग करूंगा। जनवरी से मई तक पांच महीनों में वजन घटाकर पीके और धूम-3 जैसी फिजीक में आ जाऊंगा। जून में आखिरी शेड्यूल में जवान रेस्लर वाला हिस्सा शूट करूंगा। यह किरदार की जिंदगी का शुरुआती समय होगा जब वह पेशेवर पहलवानी करने लगता है। उसके बाद फिल्म पूरी होगी।

उन्होंने कहा, मेरे किरदार की 25 फीसदी उम्र 25 साल की है, 60 फीसदी 55 की उम्र की है। शेष में मैं 40 का दिखूंगा। मेरी बेटियों के रोल के लिए भी यंग एक्ट्रेस तय हो चुकी हैं। बचपन के रोल की कास्टिंग हो रही है।

कहानी को लेकर आमिर ने बताया, पिता व बेटियों के रिश्ते, देशभक्ति और कन्या शक्ति की कहानी है लेकिन ह्यूमर के साथ। सभी कहानियां हास्य अंदाज में राजू हीरानी की फिल्मों की तरह दिखाई जाएंगी।

फिल्म में स्थापित नायिकाओं को न लेने पर उनका कहना है, हम नए चेहरे चाहते थे। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण अलग होगा। उन्हें रेस्लिंग और वेट ट्रेनिंग दी जा रही है। उनकी डायट अलग है, जो एक्ट्रेस यहां हैं वे अन्य प्रोजेक्ट भी कर रही है।

 

Leave a comment