फिलहाल रिलीज नहीं हो पाऐगी फुकरें 2

फिलहाल रिलीज नहीं हो पाऐगी फुकरें 2

अभी रिलीज नहीं हो पाऐगी फुकरे 2 दरअसल निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने अपनी फिल्म फुकरे को बनाने का विचार अभी त्याग दिया है। वे अपनी अगली फिल्म में काम करने की तैयारी में लग गए है। माना जा रहा है कि उन्हें फुकरे 2 की कहानी पसंद नहीं आई जिसके कारण उन्होंने इस फिल्म को अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फुकरे का निर्माण किया था जो सबको चौंकाते हुए बेहद हिट साबित हुई थी।

इसके बाद ही निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया। लांबा ने कहा, हम फुकरे 2 पर काम कर रहे थे, लेकिन हम पटकथा से खुश नहीं थे। हम बस सही पटकथा की तलाश में हैं। इसलिए हमने फिलहाल इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वर्ष 2013 में आई इस हास्य फिल्म में पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा, विशाखा सिंह और प्रिया आनंद मुख्य भूमिकाओं में थे।


Leave a comment