अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 24 फीसदी घटा

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 24 फीसदी घटा

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में लागत मूल्यों तथा कर में बढ़ोतरी के कारण 24.01 प्रतिशत घटकर 657.20 करोड़ रुपए रह गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 864.83 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने आज यहाँ निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में उसके कुल राजस्व में 4.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। यह 2013-14 की चौथी तिमाही के 6375.56 करोड़ रुपए से बढ़कर 6648.19 करोड़ रुपए पर पहुँच गया है। वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही के 399.98 करोड़ रुपए के मुकाबले मुनाफे में 64.31 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 5832 करोड़ रुपए से बढ़कर 6135 करोड़ रुपए पर पहुँच गयी।

वार्षिक लेखाजोखा पेश करते हुए कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसे 2098.34 करोड़ रुपए का समग्र शुद्ध मुनाफा हुआ है जो वित्त वर्ष 2013-14 के 2206.03 करोड़ रुपए की तुलना में 4.88 प्रतिशत कम है। इस दौरान उसकी बिक्री 20078 करोड़ रुपए से बढ़कर 22656 करोड़ रुपए हो गयी।

निदेशक मंडल ने 90 प्रतिशत लाभांश की भी घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 10 रुपए अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर नौ रुपए का लाभांश दिया जायेगा। हालाँकि अभी इसे शेयरधारकों की आमसभा की मंजूरी मिलनी शेष है।

 

Leave a comment