
सलमान खान को हिट एंड़ रन केस में जमानत मिल गई थी और इसके तुरंत बाद उन्होने बजरगी भाईजान की शूटिग करनी शुरु कर दी । जानकारी मिली है कि सलमान खान अब दुबई जाने के लिए मुंबई हाईकोर्ट से अनुमति मांग रहे है। दरअसल वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद जमानत पर चल रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को बंबई हाईकोर्ट से उन्हें इस माह के अंत में एक शो के लिए दुबई जाने के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया।
सलमान को छह मई को एक सत्र अदालत ने गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया था और पांच साल की जेल की सजा सुनायी थी। उच्च न्यायालय ने आठ मई को उन्हें जमानत दी और मामले की सुनवाई तक उनकी सजा को निलंबित कर दिया था। अदालत ने यह भी कहा था कि अभिनेता जब भी देश से बाहर जायेगा तो इसके लिए उसे पहले अदालत की अनुमति लेनी पड़ेगी। सलमान ने आज अपनी याचिका दायर कर कहा कि वह 29 मई को एक शो के लिए दुबई जाना चाहते हैं। उच्च न्यायालय की पीठ द्वारा अगले हफ्ते उस पर सुनवाई की संभावना है।

Leave a comment