
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन पिछले दिनों अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। दरअसल ऋतिक का भले ही उनकी पत्नी सुजैन खान के साथ तलाक हो गया हो लेकिन अभी भी दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। कुछ समय पहले ही ये दोनो एक दूसरे से पूरी तरह अलग हुए है।
ऐसे में अब ये बात सामने आई बै कि दोनों अबी भी साथ है, यह खुलासा किया है रितिक के पिता और निर्माता राकेश रोशन ने। उन्होंने कहा, लड़ाई-झगड़े किस घर में नहीं होते। मीडिया ने तो तिल का ताड़ बना दिया है।
हर कोई अपनी तरफ से डुग्गू की निजी जिंदगी के बारे में बातें कर रहा है। यह सही नहीं है। मैं इस बात से इंकार नहीं कर रहा हूं कि सुजैन और रितिक के बीच अनबन नहीं हुई लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका रिश्ता टूट गया है।
जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते रहते है। डुग्गू और सुजैन अभी भी एक-दूसरे के साथ है। उनके अलग होने की खबरें महज अफवाह है। मुझे लगता है कि अब लोगों को उनकी निजी जिंदगी के बारे में बातें बनाना छोड़ देना चाहिए।
दोनों के तलाक की वजह अर्जुन रामपाल को भी बताया गया था जबकि सुजैन से इस बात से साफ इंकार कर दिया था। अब ये कपल अलग अलग अपनी जिंदगी गुजार रहे है।
Leave a comment