जैकलीन ने तोड़ दिया पंजाबी निर्माता का दिल

जैकलीन ने तोड़ दिया पंजाबी निर्माता का दिल

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने बालीवुड़ में अपनी अच्छी खासी पैठ बना ली है और वो दर्शको के दिलों पर करने लगी है राज दरअसल जैकलीन की पिछली फिल्मन चिट्टीयां कलाईयां... गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था। वहीं खबरें आ रही है कि जैकलीन को हाल ही में एक पंजाबी फिल्मै निर्माता ने एक खास गाने के लिए अप्रोच किया था लेकिन जैकलीन ने इस गाने में काम करने से साफ इनकार कर दिया है।

निर्माता का मानना था कि जैकलीन की परफॉरमेंस फिल्मा के फायदेमंद साबित होती लेकिन जैकलीन ने तो इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इस गाने की शूटिंग कनाडा में होनी थी लेकिन जैकलीन के पास समय की कमी बताई जा रही है। 

जैकलीन जल्द  ही आगामी फिल्मस \'ब्रदर्स\' में नजर आयेंगी. फिल्मआ में अक्षय कुमार, सिद्दार्थ मल्होरत्रा और जैकी श्रॉफ भी मुख्यग भूमिका में है। जैकलीन ने एक बयान में फिल्मर के किरदार के बारे में बताते हुए कहा था कि फिल्मल में वे बिना मेकअप के नजर आयेंगी और साथ ही उनका किरदार भी एकदम हटकर होगा।

 

Leave a comment