नहीं रही सुधा शिवपुरी

नहीं रही सुधा शिवपुरी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी यें एक ऐसा सिरियल है जिसने सबके दिल में एक खास जगह बना ली थी । दरअसल छोटे पर्दे के सबसे बड़े हिट शो में बा का किरदार निभाने वाली सुधा शिवपुरी का निधन हो गया है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बा का किरदार निभाने वाली वरिष्ठ कलाकार सुधा शिवपुरी का आज सुबह निधन हो गया। सुधा का निधन से छोटे पर्दे को एक बडा झटका है। कई कलाकारों ने सुधा शिवपुरी के निधन पर दुख प्रकट किया है।

सुधा ने कई टीवी सीरियलों में काम किया लेकिन क्योंकि सास भी... में बा के किरदार से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। सीरियल में उनका स्मृति ईरानी की दादी सास का किरदार था। सूत्रों के मुताबिक लेकिन दिसंबर 2013 से वे बीमार चल रही थी। इसी के चलते 78 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।सुधा को सास बहू से एक अच्छी पहचान मिली थी। उन्होंने सीरियर में अपने दमदार अभिनय से सबको दीवाना बनाया था।

 

Leave a comment