
यें जानकार आप हैरान हो गए होगे लेकिन यें सच है कि कैटरिना बनने जा रही है पत्रकार दरअसल अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस में वो पत्रकार का रोल करेगी जानकारी के मुताबिक कट्रीना कैफ जल्द ही अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ फिल्म जग्गा जासूस में नज़र आएंगी। सुनने में आया है कि कट्रीना इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट के रोल में होंगी। सनी लियोन ने स्वीकारा, पॉर्न फिल्मों के बूते मिले फैन्स!
एक सूत्र ने बताया कि अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कट्रीना एक जर्नलिस्ट के रोल में है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि रणबीर अपने पिता की तलाश में है और इस दौरान कट्रीना को रणबीर से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में कैट एक पढ़ाकू लड़की जैसे लुक में होंगी। हाल ही में फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें भी लीक हुईं थी जिसमें एक्ट्रेस चश्मा लगाए दिख रहीं थी फिल्म की अगले शेड्यूल की शूटिंग जून में शुरू होगी। कट्रीना फिलहाल फिल्म फितूर की शूटिंग में बिजी हैं और हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आईं थी।

Leave a comment