घर में रखे सोने से करिए कमाई

घर में रखे सोने से करिए कमाई

जल्दी ही आप अपने घर में रखे सोने और गहनों से कमाई कर सकेंगे। मोदी सरकार ने बजट में प्रस्तावित गोल्ड मोनेटाजइजेशन स्कीम को लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। स्कीम के तहत आप गोल्ड, ज्वैलरी और सिक्कों को बैंकों के पास रख सकेंगे। जिसके बदले में आपको बैंक ब्याज देंगे। नई स्कीम की खास बात यह होगी कि आपने सोना खरीदने के लिए कहां से पैसा जुटाया है, उसकी आपको जानकारी नहीं देनी होगी।

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने जो मोटे तौर पर खाका तैयार किया है, वह एफडी की तरह होगा। यानी जितने लंबे समय के लिए आप सोना जमा करेंगे, उतना ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। इसमें 6 महीन से लेकर 1 साल तक न्यूनतम सीमा भी तय की जा सकती है। हालांकि, यह दरें गोल्ड बॉन्ड पर मिलने वाली ब्याज दर से कम ही होंगी। साथ ही सोने की कीमत के आधार पर ब्याज दरों में बदलाव होगा। इस पर फ्लोटिंग रेट के आधार पर ब्याज मिलेगा।

गोल्ड मोनेटाजइजेशन स्कीम के तहत सोने को पिघलाया जाएगा और ज्वैलरी में जितना सोना होगा उसे जमाकर्ता के नाम में जमा कर दिया जाएगा। उसके बाद बैंक उस सोने को ज्वैलर्स को एक निश्चित ब्याज पर ज्वैलरी बनाने के लिए देगा। साथ ही सोने को जमा करने वाले व्यक्ति को उसी दिन से ब्याज मिल ना शुरु होगा। अगर कोई समय से पहले इस स्कीम से बाहर निकलना चाहता है तो उसके बाजार भाव के हिसाब से राशि का भुगतान किया जाएगा।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारतीय घरों में करीब 22,000 टन सोना बेकार पड़ा है। इसकों निकलवाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड कंज्यूमर देश है। ऐसे में अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए हर वर्ष 900-1000 टन सोना आयात करते है। जिसका नकारात्मक असर देश की इकॉनमी पर पड़ रहा है। घरों से सोना बाहर निकलने पर सर्कुलेशन बढ़ेगा और इंपोर्ट कम होगा।

सोने के इंपोर्ट को कम करने के लिए सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत आप अपना सोना बैंकों में जमा करा सकते है, जिसपर बैंक आपको ब्याज देगा। इस तरह इकठ्ठा हुए सोने को दोबारा घरेलू बाजार में रिसाइकल कर ज्वैलर्स को दिया जाएगा, इसके दबले बैंक ज्वैलर्स से ब्याज वसूलेंगे।

 

Leave a comment