
शबाना आजमी जिन्होने कई फिल्मों में काम किया है उन्होने कसा है ऐश्वर्या राय बच्चन पर ताना जानकरी के मुताबिक कान फिल्म महोत्सव में रैंप पे डिजाइनर गार्मेंट का जलवा देखकर जानीमानी फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी नाराज है। यहां चल रहे 68वें कान फिल्म महोत्सव में उन्होंने सेलिब्रेटी फैशन पर मीडिया की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि सेलिब्रिटीज के चारों तरफ मीडिया वाले घूमते रहते है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इंटरनैशनल फेस्टिवल बहुत ही गंभीर कार्यक्रम है। उसे पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया है, आज कान महोत्सव कपड़ों का परेड लग रहा है। यह गंभीर फिल्म महोत्सव है, कोई फैशन परेड नहीं। फिल्मों और फिल्म बनाने वालों पर कैसे ध्यान जाएगा।
दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर चलेंगी और इसके प्रचार के लिए वह एक दिन सोशल मीडिया पर रहेंगी। 41 वर्षीय ऐश्वर्या लॉरियल पैरिस की ब्रैंड अंबेसडर के रूप में कान महोत्सव में हिस्सा लेंगी। 20 मई को इस कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वह छाई रहेंगी। वह 17 मई और 20 मई को रेड कारपेट पर चलेंगी और 21 मई को पति अभिषेक बच्चन के साथ एमफार चैरिटी आयोजन में हिस्सा लेंगी। ऐश्वर्या ट्विटर चैट करेंगी और अपने अनुभव साझा करने के साथ सवालों के जवाब देंगी।
Leave a comment