नेपाल भूकंप के चलते BSNL और MTNL तीन दिन तक चार्ज करेंगे लोकल रेट

नेपाल भूकंप के चलते BSNL और MTNL तीन दिन तक चार्ज करेंगे लोकल रेट

नेपाल में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी मदद के लिए आगे आई हैं। एयरटेल ने शनिवार को 3 दिन तक नेपाल में किए जाने वाली कॉल्स को फ्री कर दिया है। वहीं BSNL और MTNL ने अगले तीन दिन के लिए नेपाल में किए जाने वाली कॉल्स पर लोकल कॉल रेट चार्ज करने का फैसला लिया है। इन कंपनियों ने नेपाल के लिए लोकल कॉल रेट्स को रविवार से लागू किया है, जबकि एयरटेल ने शनिवार से ही यूजर्स को नेपाल में फ्री कॉल्स की सुविधा लागू कर दी है।

भूकंप पीड़ितों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एयरटेल ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने में हम सब नेपाल के साथ हैं। हमने नेपाल में किए जाने वाले कॉल्स को फ्री कर दिया है। एयरटेल यूजर्स अपने मोबाइल से तीन दिन तक नेपाल में फ्री कॉल्स कर सकते हैं।

वहीं BSNL के CMD अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि अगले तीन दिन तक BSNL नेटवर्क से लोकल कॉल दर पर नेपाल में कॉल की जा सकेंगी। बता दें कि BSNL नेटवर्क यूजर्स को नेपाल में कॉल करने के लिए 1 रुपए मिनट देना होगा।

MTNL ने भी अपने यूजर्स के लिए तीन दिन तक नेपाल में सस्ती कॉन की सुविधा दी है। बता दें कि यह कॉल दरें रविवार रात 12 बजे से लागू की गई हैं। 

 

Leave a comment