
अपनी जमानत मिलने के अगले दिन ही सलमान पहुच गए थे कश्मीर और वहा पर पूरे लग्न के साथ कर रहे है बंजरगी भाईजान की शूटिग। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्मक बजरंगी भाईजान को लेकर खासा व्यनस्तं है। कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्मा में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्ये भूमिका में है। सलमान जम्मू एवं कश्मीर के जोजिला दर्रे में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस कम तापमान में कर रहे है।
इस बात की जानकारी कबीर खान ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दी है। उन्हों ने अपनी और सलमान खान की एक तस्वी र भी शेयर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि , शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे... समुद्र तल से 11,700 फुट ऊपर... कश्मीर का जोजिला दर्रा... कश्मीीर...बजरंगी भाईजान।
सलमान खान ने इस फिल्मप में एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया है वहीं करीना एक ब्राह्म्णल लड़कीम के किरदार में नजर आयेंगी। इससे पहले भी दोनों कई फिल्मों् में काम कर चुके है। दर्शक दोबारा दोनों की जोड़ी को एकसाथ पर्दे पर देख पायेंगे।
Leave a comment