पंजाबी फिल्में बनाना चाहते है जिम्मी शेरगिल

पंजाबी फिल्में बनाना चाहते है जिम्मी शेरगिल

बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल जो कई बालीवुड़ फिल्मों में काम कर चुके है और इसके साथ न्होने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया । जब नसे पूछा गया तो न्होने बताया कि उनका मन पंजाबी फिल्में बनाने का है दरअसल जिमी शेरगिल हिंदी फिल्मों के साथ हीं पंजाबी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। जिमी ने पूर्व में धरती, तोर मित्रां दी और साड्डी लव स्टोरी,मेल करादे रब्बा जैसी कुछ पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है।

   

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि पंजाबी सिनेमा एक बड़े स्तर तक पहुंचे। मेरा पंजाबी फिल्मों से एक भावनात्मक अटैचमेन्ट है, क्योंकि मैं पंजाब से हू। पंजाबी प्रशंसकों को अच्छी फिल्में देना मेरा कर्तव्य है। मैं ऐसी स्टोरी चाहता हूं जिनकी पैठ हो। जिमी अपनी अगली पंजाबी फिल्म शरीक को लेकर उत्साहित हैं। जिमी जल्द हिंदी फिल्म तनु वेड्स मनु रिट्नर्स में भी नजर आएंगे।

 

Leave a comment