अब छोटे किसानों को मिलेगा ज्यादा कर्ज

अब छोटे किसानों को मिलेगा ज्यादा कर्ज

नई दिल्ली: देश में किसानों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकारी एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। 

रिजर्व बैंक ने छोटे किसानों को ज्यादा कर्ज दिलाने के लिए मौजूदा नियमों मे बदलाव करने की घोषणा की है। छोटे व सीमांत किसानों को बैंकों से अब ज्यादा कर्ज मिलेगा। बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले कुल कर्ज का आठ फीसद अब छोटे किसानों को देना होगा। 

इसके लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को दिए जाने वाले कर्ज की नीति में बदलाव किया गया है। रिजर्व बैंक ने एक समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए यह सकदम उठाया है। गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों से फसल खराब होने की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं। माना जाता है कि कर्ज नहीं लौटा पाने के आसार बनते देख किसान आत्महत्या कर रहे है। 

Leave a comment