सलमान की शूटिग हुई कैसिल

सलमान की शूटिग हुई कैसिल

मुंबई: कश्मीर शूटिंग के लिए पहुचे सलमान खान की सूटिग हो गई है कैसिल और उन्हे जाना पड़ा वापस जानकारी के मुताबिक सलमान खान अपनी अगली फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे हैं। लेकिन वहां भारी भीड़ और पहलगाम में हो रही बारिश के चलते शूटिंग टालनी पड़ गई।

कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में रविवार से शुरू की जानी थी। सलमान पहलगाम के ही एक होटल में रुके हैं, जहां उनके फैंस का काफी जमावड़ा लग गया। पुलिस को भीड़ को हटाने में कई घंटे लग गए जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो गई।

इसके बाद सलमान होटल के बाहर आए और अपने फैंस की तरफ हाथ हिलाया, ताकि वो शांत हो जाएं।कश्मीर के पहलगाम और गुलमर्ग सहित कई खूबसूरत लोकेशन्स पर बजरंगी भाईजान शूट की जानी है। फिल्म में सलमान के ऑपोजिट करीना कपूर हैं।

 

Leave a comment