सेंसेक्स - निफ्टी 0.25% गिरे

सेंसेक्स - निफ्टी 0.25% गिरे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी आई है।

कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग, मेटल और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी टूटकर 18100 पर आ गया है। हालांकि आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 44 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 27691 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 8374 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान केर्न इंडिया, यस बैंक, एक्सिस बैंक, वेदांता, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, टाटा पावर और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2.75-0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।

मिडकैप शेयरों में सिम्फनी, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज, एडवांटा, चेन्नई पेट्रो और जेट एयरवेज सबसे ज्यादा 4-2 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओजस एसेट, एरो कोटेड, तमिलनाडू न्यूजप्रिंट, एचसीएल इंफो और आर सिस्टम्स सबसे ज्यादा 9.2-4.9 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Leave a comment