केर्न इंडियाः मुनाफा घटेगा तो आय भी घटेगी

केर्न इंडियाः मुनाफा घटेगा तो आय भी घटेगी

आज ऑयल एंड गैस सेक्टर की दिग्गज कंपनी केर्न इंड़िया के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान होगा। सीएनबीसी आवाज़ के अनुमान के मुताबिक केर्न इंडिया के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिल सकती है।

आवाज़ अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया का मुनाफा 52 फीसदी घटकर 650 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में केर्न इंडिया का मुनाफा 1350 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 28 फीसदी घटकर 2520 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 3504 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केर्न इंडिया का एबिटडा 2184 करोड़ रुपये से घटकर 1200 करोड़ रहने का अनुमान है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में केर्न इंडिया का एबिटडा मार्जिन 62.3 फीसदी से घटकर 47.6 फीसदी रह सकता है।


  

Leave a comment