शाहिद कपूर करेंगे शादी

शाहिद कपूर करेंगे शादी

अब टूटने वाला है लाखो हसीनाओ का दिल क्योंकि बालीवुड़ के चाकलेटी बाँय शाहिद कपूर ने कर लिया है शादी करने का ऐलान कर दिया है । जानकारी के मुताबिक शाहिद कपूर इनदिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चे में हैं. जब से उनकी शादी की खबरें मीडिया में आई है तब से शाहिद के फैंस उनसे जुड़ी हर खबर जानने के लिए उत्सु।क हैं. पहले अफवाह थी कि शाहिद दिसंबर में शादी कर सकते हैं लेकिन अब खबरें आ रही है कि शाहिद जून में शादी कर सकते हैं. 

वहीं खबरें यह भी आ रही हैं कि शादी की तारीख भी तय हो गई है. मीरा राजपूत बॉलीवुड सेलीब्रिटी नहीं है. शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. शाहिद ने फिल्मत इश्कट विश्कद से बॉलीवुड में डेब्यू  किया था. दर्शकों ने उनके किरदार को सराहा था. इसी फिल्मॉ को देखकर नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट भी उनकी फैन बन गई थी. 

शाहिद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म  इश्का विश्कि को लेकर खासा व्यवस्त् हैं. इस फिल्मे में उनके आपोजिट आलिया भट्ट हैं. इस फिल्म‍ के अलावा शाहिद फिल्मक उड़ता पंजाब में भी दिखाई देंगे. इस फिल्मट में वे आलिया भट्ट और करीना कपूर के साथ होंगे. फिलहाल तो शाहिद अपनी शादी को लेकर भी खासा व्यास्तय दिखाई दे रहे हैं.

 

Leave a comment