
मुंबई: एशियाई बाजार में तेजी के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 151 अंक मजबूत हो गया।
मुम्बई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई 30 में पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान 1,368 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 151.62 अंक अथवा 0.54 फीसदी बढ़कर 27,827.66 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 45.45 अंक अथवा 0.54 फीसदी बढ़कर 8,423.20 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में तेजी के रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से रीयल्टी, बैंकिंग, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस, स्वास्थ्य, उपभोक्ता सामान और वाहन क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई।
वहीं निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाये जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत होकर 62.78 रपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
फारेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे सुधरकर 62.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में सात पैसे और मजबूत होकर 62.78 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से रुपये की विनिमय दर मजबूत हुई।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 151.62 अंक अथवा 0.54 फीसदी बढ़कर 27,827.66 अंक पर पहुंच गया।
Leave a comment