
अब आ गई है यमाहा की एक और नई बाईक जिसका नाम है सल्यूटो जानकारी के मुताबिक जापानी दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा की नई बाइक सल्यूटो बाजार में आ गई है। बाइक की दिल्ली शोरूम में कीमत 52,000 रुपए बताई जा रही है। 112 किलोग्राम वजन के साथ सल्यूटो हाल के दिनों में यामाहा के सबसे हल्के प्रोडक्ट्स में से एक है।
यामाहा की 125 सीसी की यह मोटरसाइकिल होंडा की शाइन, बजाज की डिस्कवर 125एसटी और हीरो की ग्लैमर 125सीसी से मुकाबला करेगी। कंपनी यह बाइक एंट्री लेवल के ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारी है तो जाहिर है इसका माइलेज भी जबरदस्त होगा ही। कंपनी ने 112 किलोग्राम वजन सैल्युटो में 125 सीसी का नया इंजन लगाया है और 8.2 BHP की ताकत देता है। कंपनी के मुताबिक सैल्युटो एक लीटर पेट्रोल में 78 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज देगा।
यह हैं बाइक में खूबिया
बाइक की लंबाई 2035 MM
ऊंचाई 1080 MM
चौड़ाई 700 MM
व्हील बेस 125 MM
ग्राउंड क्लियरेंस 180 MM
इसमें आगे और पीछे दोनों ही तरफ 130 MM ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। यामाहा मोटर इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने संवाददाताओं को बताया कि हम यहां ब्ल्यू कोर इंजन प्रौद्योगिकी के साथ मोटरसाइकिल पेश कर रहे हैं। हमें इस साल इसकी 60,000 इकाइयां बिकने की उम्मीद है।
Leave a comment