महज 330 रुपए के प्रीमियम में 2 लाख रुपए का बीमा

महज 330 रुपए के प्रीमियम में 2 लाख रुपए का बीमा

नई दिल्ली : जी हां अब बीमा कराना हुआ और आसान क्योंकि अब महज 330 रुपयें आप करा सकते है 2 लाख रुपयें तक का जुर्माना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अब बजट में ऐलान हुआ है कि साल में सिर्फ 330 रुपए देकर आप अपने लिए 2 लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं। बीमा योजना के अंतर्गत पहले प्रोडक्ट के लिए मुंबई में देना बैक और एलआईसी ऑफ इंडिया ने करार किया है।

जानकारी के मुताबिक अब देना बैंक के सभी ग्राहक ये पॉलिसी बैंक के सभी ब्रांच से खरीद पाएंगें। हालांकि क्लेम का सेटलमेंट कुछ चुनिंदा ब्रांच में ही किया जाएगा। 31 अगस्त 2015 तक लोग ये पॉलिसी खरीद पाएंगे और ये एक वर्ष के लिए ही वैध होगा। उसके बाद इसे फिर रिन्यू करना होगा। लेकिन इस पॉलिसी के लिए देना बैक में खाता होना जरूरी होगा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जिनका बचत खाता इस बैक में होगा।

गौरतलब है कि इसके साथ ही बचत खाता में आधार नंबर जुडा होना चाहिए। इस का लाभ 28 से 50 वर्ष के लोगों को मिलेगा। देना बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी कुमार के अनुसार, देना का बैंक का लक्ष्य सभी बचत खाता धारकों को इस स्कीम से जोडऩे का है। अभी देना बैंक के ग्राहकों की संख्या 1.60 करोड़ है, जिनमें से 1.20 करोड़ बचत खाता धारक हैं। हालांकि, बैंक क्लेम और सेटलमेंट के लिए अलग खाते को जिम्मेदारी दे सकता है। ग्राहक इस स्कीम का लाभ देना बैंक के ग्राहक 15 अप्रैल से जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

Leave a comment