
नई दिल्ली : अब आनलाईन ग्रोसरी खरीदना होगा और भी आसान क्योंकि भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट इस साल के आखिर के 6 महीने में ऑनलाइन ग्रॉसरी बेचने की शुरुआत कर सकती है। एक खबर के अनुसार बताया गया कि इस सेगमेंट में कई कंपनियां हैं लेकिन इसे ऑनलाइन रिटेलर्स के लिए अट्रैक्टिव माना जाता है। फ्लिपकार्ट इस सर्विस को लॉन्च करने के लिए किसी कंपनी को नहीं खरीदेगा। फ्लिपकार्ट खुद इस बिजनस को शुरू करने जा रहा है। इस बिजनस में उतरने के बाद फ्लिपकार्ट का मुकाबला बिगबास्केट जॉपनाउ और लोकल बनिया जैसी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनियों से होगा। भारत की ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री में अब वर्चस्व की लड़ाई का मैदान ग्रॉसरी रिटेल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के प्लान से वाकिफ एक सूत्र ने बताया हमारे पास टेक्नॉलजी वेयरहाउस और ब्रैंड्स हैं इस कारण हम ग्रॉसरी बिजनस को खुद शुरू करेंगे। हम इस सेगमेंट में इस साल के आखिर के 6 महीनों में उतर सकते हैं। इस बारे में फ्लिपकार्ट ने कॉमेंट करने से मना कर दिया। ऐमजॉन और स्नैपडील पहले से इस सेगमेंट में हैं। पिछले हफ्ते ऐमजॉन इंडिया ने कहा था कि वह किराना दुकानों के साथ मिलकर एक्सप्रेस डिलीवरी प्लेटफॉर्म शुरू कर रहा है। ऐमजॉन ने इसे \'किराना नाउ\' का नाम दिया है। कंपनी अभी इसके लिए बेंगलुरु में एक पायलट प्रोग्राम चला रही है। हालांकि ऐमजॉन इंडिया के पोर्टल पर अक्टूबर 2014 से ही कुछ पैकेज्ड फूड्स और बेवरेज प्रॉडक्ट्स मिल रहे हैं। स्नैपडील ने गॉरमे फूड रिटेलर गोदरेज नेचर्स बास्केट के साथ जनवरी में हाथ मिलाया था। वह नेचर्स बास्केट के 400 प्रॉडक्ट्स ऑनलाइन बेच रही है जिनकी डिलीवरी अगले दिन की जाएगी। स्नैपडील अभी तक ऑन डिमांड ग्रॉसरीनहीं बेचता।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटेलर्स के लिए ऑनलाइन ग्रॉसरी सबसे अट्रैक्टिव 3 सेगमेंट से एक बन सकता है। उनके मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स और अपैरल दूसरे अट्रैक्टिव सेगमेंट होंगे। रिटेल एडवाइजरी फर्म टेक्नोपैक के चेयरमैन अनिल सिंघल ने कहा ग्रॉसरी बहुत बड़ा बिजनस है। इसलिए इसे शायद ही कोई मिस करना चाहेगा। अगले 6 महीने में ऑनलाइन ग्रॉसरी सेगमेंट में मुकाबला बहुत बढ़ सकता है।
इंडिया ब्रैंड इक्विटी फाउंडेशन के मुताबिक भारत में 2013 में रिटेल सेक्टर 300 लाख करोड़ यानी 490 अरब डॉलर का था। इसमें फूड और ग्रॉसरी की हिस्सेदारी 69 पर्सेंट थी। अपैरल 8 पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर पर था। फ्लिपकार्ट के एक्सपैंशन प्लान से वाकिफ सूत्रों का कहना है कि कंपनी नई कैटिगरी और बिजनस लाइन जोड़ना चाहती है। इससे उसे रेवेन्यू बढ़ाने और मुनाफे में आने में मदद मिलेगी।
Leave a comment